कांग्रेस के पास है अभी तीन महिला विधायक
कांग्रेस को 2019 के विधानसभा और उपचुनाव के बाद चार महिला विधायक मिले थे. जिसमें एक रामगढ़ विधायक को सजा होने के बाद उनकी विधायक चली गयी और यह सीट पुन: आजसू के खाते में चली गयी. इसके बाद भी कांग्रेस के पास अभी तीन महिला विधायक दीपिका सिंह पांडेय, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की हैं. संख्या बल के आधार पर महिला कोटे से आधी आबादी की दावेदारी काफी मजबूत है. इस आधार पर दीपिका सिंंह पांडेय की लॉटरी निकल सकती है. वैसे भी गोड्डा से टिकट देकर फिर वापस करने पर वे नाराज चल रही हैं.विधायक दल नेता का भी चयन
न केवल मंत्री पद बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को नेता विधायक दल का भी चयन करना है. यह काम भी नेतृत्व के लिए आसान नहीं है. इस नाम के चयन में वरीयता और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा. फिलहाल प्रदीप यादव को सदन में उपनेता होने के कारण उन्हें यह काम देखने को मौखिम आदेश दिया गया है. वैसे प्रदीप यादव पात्रता तो रखते हैं, क्याेंकि यादव पार्टी और सरकार का पक्ष सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से रखते हैं. मगर दल बदल मामले में उनका मामला अभी विधानसभा में लंबित है. इसलिए यह उनके खिलाफ जा सकता है. इसलिए डॉ रामेश्वर उरांव के नाम पर नेतृत्व मुहर लगा सकती है. इसे भी पढ़ें -Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/">Chakradharpur: सोनुवा के चेकनाका में होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक [wpse_comments_template]
Leave a Comment