Search

Ranchi : दीपिका और इरफान में एक का मंत्री बनना तय

Ranchi : कैश और कमीशन खेल आरोप में जेल में बंद तत्कालीन मंत्री व विधायक दल नेता के आलमगीर आलम के बाद कांग्रेस कोटा से चौथा मंत्री कौन होगा. इस पर सस्पेंश कायम है. फिलहाल विधानसभा में उपनेता प्रदीप यादव को ही विधायक दल नेता पद का कामकाज देखने को कहा गया है. पर मंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर रांची से दिल्ली तक लॉबिंग तेज हो गयी है. कांग्रेस चौथे मंत्री पद के लिए बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. कांग्रेस इसको लेकर महिला कार्ड और मुस्लिम दोनों पर विचार कर रही है. अगर महिला कार्ड को ध्यान रखा गया तो दीपिका सिंह पांडेय और मुस्लिम कार्ड खेला गया तो डॉ इफरान अंसारी में एक का मंत्री बनना करीब-करीब तय माना जा रहा है. कांग्रेस में आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद डॉ इरफान अंसारी ही एक मात्र मुस्लिम चेहरा बच गए हैं. इसलिए मुस्लिम कार्ड में इनकी लॉटरी लग सकती है.

कांग्रेस के पास है अभी तीन महिला विधायक

कांग्रेस को 2019 के विधानसभा और उपचुनाव के बाद चार महिला विधायक मिले थे. जिसमें एक रामगढ़ विधायक को सजा होने के बाद उनकी विधायक चली गयी और यह सीट पुन: आजसू के खाते में चली गयी. इसके बाद भी कांग्रेस के पास अभी तीन महिला विधायक दीपिका सिंह पांडेय, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की हैं. संख्या बल के आधार पर महिला कोटे से आधी आबादी की दावेदारी काफी मजबूत है. इस आधार पर दीपिका सिंंह पांडेय की लॉटरी निकल सकती है. वैसे भी गोड्डा से टिकट देकर फिर वापस करने पर वे नाराज चल रही हैं.

विधायक दल नेता का भी चयन

न केवल मंत्री पद बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को नेता विधायक दल का भी चयन करना है. यह काम भी नेतृत्व के लिए आसान नहीं है. इस नाम के चयन में वरीयता और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा. फिलहाल प्रदीप यादव को सदन में उपनेता होने के कारण उन्हें यह काम देखने को मौखिम आदेश दिया गया है. वैसे प्रदीप यादव पात्रता तो रखते हैं, क्याेंकि यादव पार्टी और सरकार का पक्ष सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से रखते हैं. मगर दल बदल मामले में उनका मामला अभी विधानसभा में लंबित है. इसलिए यह उनके खिलाफ जा सकता है. इसलिए डॉ रामेश्वर उरांव के नाम पर नेतृत्व मुहर लगा सकती है.   इसे भी पढ़ें -Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/">Chakradharpur

: सोनुवा के चेकनाका में होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp