Ranchi : HDFC बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपया की लूट हुई है. यह घटना बुधवार की दोपहर रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातु रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास हुई है. जहां दुर्गा मंदिर के पीछे एक व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर से आये दो युवकों ने व्यक्ति से रूपया भरा बैग छिनकर फरार हो गये. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-home-guard-soldiers-on-election-duty-are-forced-to-live-in-the-open-field-in-the-scorching-heat/">गोड्डा
: भीषण गर्मी में खुले मैदान में रहने को विवश हैं चुनाव ड्यूटी में आये होमगार्ड के जवान [wpse_comments_template]
रांची : रातू रोड में HDFC बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से डेढ़ लाख की लूट

Leave a Comment