Advertisement

रांची : 2.14 लाख सर्वजन पेंशनधारियों के खाते में पहुंचे एक-एक हजार रुपए

Ranchi : रांची जिले के पेंशनधारियों के लिए अच्छी खबर है. मई महीने की पेंशन उनके बैंक खाते में भेज दी गई है. कुल 2 लाख 14 हजार 350 लोगों को इस महीने 1000-1000 रुपये मिले हैं. ये पैसे सर्वजन पेंशन योजना के तहत सीधे डीबीटी के ज़रिए भेजे गए हैं. इस योजना में अलग-अलग श्रेणियों के लाभुक शामिल हैं. इनमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 166180 बुजुर्ग, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत 47424 महिलाएं, एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत 404 लोग, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत 335  और मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (थर्ड जेंडर) के तहत 7 लोग शामिल हैं.