Search

रांची : ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, 14 अरेस्ट, भारी मात्रा में उपकरण बरामद

Ranchi :   रांची पुलिस ने ऑनलाइन जुआ और अवैध गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पिछले एक महीने से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-2 स्थित एक किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे. इनके पास से पुलिस ने पांच लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

 

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि 17 जुलाई की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने इलाके में छापेमारी की और एक मकान से 14 लड़कों को पकड़ा.

 

बाहरी नेटवर्क से हो रहा था संचालन

पूछताछ में लड़कों ने बताया कि वे पिछले एक माह से इस मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग बाहर से उन्हें गाइड करते थे और कभी-कभी उनसे मिलने आते थे. गिरफ्तार लड़कों को इस काम के लिए प्रति माह 15,000 से 20,000 रुपये मिलते थे.

 

इन  14 लोगों को किया गया गिरफ्तार : 

- केशव कुमार (उम्र 19 वर्ष), पता : भाव छपरा, मीनापुर, जिला : मुजफ्फरपुर, बिहार

- आलोक बलजीत (उम्र 20 वर्ष), पता : काश नगर, लोकमन्य टोला, जिला : सहरसा, बिहार

- समीत कुमार (उम्र 21 वर्ष), पता : पहाड़पुर, जिला : शिवहर, बिहार

- दिलीप कुमार (उम्र 27 वर्ष), पता : महारस, जिला : सहरसा, बिहार

- लव कुमार (उम्र 24 वर्ष), पता : बिकोठी मंडल, जिला : पूर्णिया, बिहार

- नीतीश कुमार (उम्र 19 वर्ष), पता : झोवाडीह, जिला : पूर्णिया, बिहार

- अंजन कुमार (उम्र 23 वर्ष), पता : झोवाडीह, जिला : पूर्णिया, बिहार

- सुबोध कुमार (उम्र 25 वर्ष), पता : हड़गड़िया, जिला : सुपौल, बिहार

- कृष्ण कुमार (उम्र 19 वर्ष), पता : जमुनिया, जिला : सहरसा, बिहार

- साजन कुमार (उम्र 19 वर्ष), पता : झोवाडीह, जिला : पूर्णिया, बिहार

- अरुष यादव (उम्र 25 वर्ष), पता : करजाइन, जिला : सुपौल, बिहार

- पंकज कुमार (उम्र 21 वर्ष), पता : महारस, जिला : सहरसा, बिहार

- विवेक कुमार (उम्र 22 वर्ष), पता : विजयपुर, जिला :  सहरसा, बिहार

- रौशन कुमार (उम्र 28 वर्ष), पता : नंदना, जिला :  मुजफ्फरपुर, बिहार

Follow us on WhatsApp