Search

रांची : सेंट थॉमस स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Ranchi : धुर्वा स्थित सेंट थॉमस स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दसवीं बोर्ड परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विसप राइट रेव. सी सीमांत एस. तिर्की (काउंसिल ऑफ रांची कांग्रेगेशन जीएल चर्च) आमंत्रित थे. उनके अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एम. ओ. ओमेन जूनियर प्रधानाचार्य श्रीमती सूजन ओमेन एम.टी.ई एस के सभी गणमान्य सदस्य एवं अभिभावकगण भी सभागार में उपस्थित थे. कार्यक्रम का आरंभ संस्कृत वंदना एवं स्वागत नृत्य से हुआ. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-sarkar-is-set-to-leave-bjp-is-waiting-for-governors-decision-raghuvar/">धनबाद

: हेमंत सरकार का जाना तय, भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार- रघुवर https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dhurwa-2-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" />

छात्रों को विशेष उपहार से किया गया सम्मानित

दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों में नीलय नमन प्रथम स्थान,  स्नेहा कुमारी द्वितीय स्थान, नैतिक कुमार बंका एवं सृष्टि कपूर तृतीय स्थान को पुरस्कार एवं विशेष उपहार से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त 95% से अधिक अंक पाने वाले तथा 90% से अधिक अंक पाने वाले 88 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर टॉपर नीलय नमन ने विद्यालय में बिताए वर्षों के अनुभव साझा करते हुए धन्यवाद संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/jamshedpur-muslim-leaders-removed-from-the-list-of-district-president-of-congress-growing-resentment/">हजारीबाग:

राणी सती मंदिर में महाआरती, भक्तों ने किया डांडिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp