: हेमंत सरकार का जाना तय, भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार- रघुवर
alt="" width="300" height="200" />
छात्रों को विशेष उपहार से किया गया सम्मानित
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों में नीलय नमन प्रथम स्थान, स्नेहा कुमारी द्वितीय स्थान, नैतिक कुमार बंका एवं सृष्टि कपूर तृतीय स्थान को पुरस्कार एवं विशेष उपहार से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त 95% से अधिक अंक पाने वाले तथा 90% से अधिक अंक पाने वाले 88 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर टॉपर नीलय नमन ने विद्यालय में बिताए वर्षों के अनुभव साझा करते हुए धन्यवाद संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/jamshedpur-muslim-leaders-removed-from-the-list-of-district-president-of-congress-growing-resentment/">हजारीबाग:राणी सती मंदिर में महाआरती, भक्तों ने किया डांडिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment