Search

रांची : ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार

Ranchi: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार मिला है. पिछले सप्ताह डीपीएस रांची में एड मिलियोरा-2022 इंटर स्कूल क्विज फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन अच्छा रहा. अच्छे प्रदर्शन के लिए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार व ट्रॉफी दिये गये. क्विज फेस्टिवल में पूरे राज्य के विद्यालयों के लगभग 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की दिशा को क्रिप्टिक हंट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें स्वर्ण पदक, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में त्रिदिशा और दिशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए उन्हें कांस्य पदक, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 3000 रुपए पुरस्कार दिये गये. इसके साथ ही विद्यार्थियों की सहभागिता और उपलब्धियों के लिए इंटरनेशनल लाइब्रेरी में आयोजित एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में 12वीं की आकृति राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-prem-prakash-has-been-taken-on-remand-by-ed-in-pankaj-mishra-case-read-the-6-questions-that-ed-is-looking-for-answers/">Lagatar

Exclusive: प्रेम प्रकाश को पंकज मिश्रा से जुड़े केस में ED ने लिया रिमांड पर, पढ़िए वो 6 सवाल जिनका जवाब ढूंढ रही ED

विद्यालय के लिए यह गौरव की बात- डॉ. सिमी मेहता

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने कहा कि यह अवसर विद्यालय के लिए बहुत गौरव का है. उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में अपनी प्रतिभा को इसी प्रकार निखारते रहने के लिए प्रेरित भी किया.

दिल से की गयी मेहनत हमेशा रंग लाती है- वाइस प्रिंसिपल

वाइस प्रिंसिपल केआर झा ने विद्यार्थियों से कहा कि सकारात्मक सोच और दिल से की गई मेहनत हमेशा रंग लाती है. यह हमलोगों के लिए अत्यंत ही यादगार पल है. उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए प्रेरणा भी दी. इसे भी पढ़ें- संवैधानिक">https://lagatar.in/if-you-buy-constitutional-institutions-how-will-you-be-able-to-buy-public-support-we-are-ready-hemant-soren/">संवैधानिक

संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? हम तैयार हैं : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp