Ranchi: गाड़ीखाना चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक आतंकवाद के खिलाफ पैदल मार्च शुरू हुआ. यह मार्च रौनक राजपूत के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों युवाओं के पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे जैसे नारों से अल्बर्ट एक्का चौक गूंज उठा.
इस प्रदर्शन का उद्देश्य हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना था. इस दौरान रोमित नारायण सिंह ने कहा, यह घटना पाकिस्तान की बौखलाहट और कायरता को दर्शाती है. देश का बहादुर सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि एक-एक आतंकी को उसके घर में घुसकर मारेंगे और पाकिस्तान को पूरी तरह निस्तेनाबूद कर देंगे. इस मौके पर बालमुकुंद सहाय, रमेश सिंह, बलराम सिंह, रोहित सिंह रोनी, धर्मवीर सिंह, सचिन साहू, रूपक मिश्रा, राहुल गुप्ता, आयुष सिंह और रोहित राज पांडे मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- ICSE 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी