Ranchi : विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) पर पारस के एचइसी अस्पताल, रांची की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषयज्ञ डॉ अंशु अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं एवं वो महिलाएं जिनके बच्चे ब्रेस्टफीडिंग करते हैं, उन सबको सम्बोधित किया और ब्रेस्टफीडिंग के फायदों के बारे में बताया. एक शिशु के लिए माँ का दूध क्यों ज़रूरी है इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की माँ के दूध में हर ज़रूरी पोषक तत्त्व मौजूद है. यह आसानी से पचता है और पेट में गैस नहीं बनाता है दूध में मौजूद एंटीबॉडी की वजह से संक्रमण का खतरा कम और बच्चों में इम्युनिटी में सुधार होता है. बच्चे को किस पोजीशन में दूध पिलाना चाहिए, माँ को कैसे पोजीशन में रहना चाहिए, क्या खानपान होना चाहिए, ब्रेस्टफीडिंग के फायदे जैसे इससे रोज़ाना 500 कैलोरी तक बर्न होता है, ह्रदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारी की आशंका कम हो जाती है, ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का खतरा कम हो जाता है,डिप्प्रेशन का खतरा कम होता है और सबसे अहम् बात की ये माँ और बच्चे के बदन को और मज़बूत करता है. इसे भी पढ़ें-
रिम्स">https://lagatar.in/rims-patient-accused-of-taking-money-shock-to-dr-anshul-of-ctvs-department/">रिम्स : मरीज ने लगाया पैसे लेने का आरोप, सीटीवीएस विभाग के डॉ अंशुल को शोकॉज
अच्छा और स्वस्थ्य जीवन शैली पारस का उद्देश्य- डॉ नितेश
पारस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार ने कहा, पारस रांची का हमेशा से उद्देश्य रहा है की किस तरह हम सबको एक अच्छा और स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की और अग्रसर कर सकें. समय-समय पर हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं और करते रहेगें. पारस अस्पताल खुद को आपके अच्छे स्वस्थ्य के सफर में आपका सहयोगी मानता है. कार्यक्रम में पारस अस्पताल से स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंशु अग्रवाल, पारस अस्पताल, रांची के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा श्रीमती नीलम चौधरी एवं नारी उत्थान मंच की महिलाएं मौजूद रहीं. इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-people-upset-due-to-power-cut-department-is-not-paying-attention/">हजारीबाग: बिजली कट से लोग परेशान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान [wpse_comments_template]
Leave a Comment