हटिया से सुबह 9.20 पर ट्रेन करेगी प्रस्थान
हटिया से सुबह 09.20 बजे ट्रेन संख्या 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी. वही रांची से प्रस्थान 09.40 बजे, मूरी प्रस्थान 11.07 बजे और खड़गपुर शाम 6 बजे पहुंचेगी. यह जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है. ट्रेन फिर से शुरू होने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके परिचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/khunti-absconding-plfi-militant-kundan-munda-alias-manga-munda-arrested-quick-action-on-secret-information/">खूंटी: फरार PLFI उग्रवादी कुंदन मुंडा उर्फ मंगा मुंडा गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment