Ranchi: ट्रेन लिंक रेक देर से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के 05 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 6:10 बजे के स्थान पर 1 घंटा 40 मिनट विलम्ब से परिचालित होगी अर्थात हटिया-टाटानगर पैसेंजर 7:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें-जदयू ने किया संगठन विस्तार, खीरु महतो ने कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारी
ट्रेन लिंक रेक में हो रहा बिलंब
यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल मंडल की ओर से यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से इस ट्रेन से सफर करने वाले कई यात्रियों को परेशानी होगी. इसीलिए यात्रियों को सूचना देते हुए इस ट्रेन को विलम्ब से खोला जा रहा है. रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ 1 घंटा 40 मिनट बिलम्ब से चलेगी. बात दें कि रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 6:10 बजे प्रस्थान करती है लेकिन लिंग रेक में देरी के वजह से समय मे परिवर्तन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : बिष्टुपुर में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, मामला दर्ज
Leave a Reply