Ranchi: केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने बुधवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान समिति ने रमजान, महावीर जयंती, ईद, सरहुल और रामनवमी जैसे त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी.
उपायुक्त ने समिति के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि रांची में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. उन्होंने युवाओं को नशे से बचाने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर सतर्क रहने की अपील की. साथ ही, नशीले पदार्थ बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की बात कही.
जिला प्रशासन ने शांति समिति को और विस्तार देने और ज्यादा युवाओं को जोड़ने की बात भी कही. डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने भी समिति के योगदान की सराहना की.
इसे भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद