Ranchi: रांची जिला में मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 19 अंचलों में लंबित म्यूटेशन मामलों का निपटारा किया गया. जिनमें कुल 2173 मामलों में से 591 शुद्धि पत्र वितरित किए गए. 670 मामलों को अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि शेष मामले लंबित हैं.
इन अंचलों में शुद्धि पत्र वितरित करने का विवरण इस प्रकार है: नामकुम (157 में से 157), अनगड़ा (127 में से 54), अरगोड़ा (8 में से 5), बड़गांई (85 में से 2), बेड़ो (39 में से 26), बुढ़मू (5 में से 3), चान्हो (53 में से 25), हेहल (85 में से 19), इटकी (29 में से 7), कांके (561 में से 47), खलारी (2 में से 2), मांडर (66 में से 18), नगड़ी (193 में से 81), ओरमांझी (57 में से 24), रातू (300 में से 82), शहर (54 में से 18) व सिल्ली (4 में से 2) में शुद्धि पत्र वितरित किए गए.
डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना ठोस कारण के आवेदन को अस्वीकृत न किया जाए और अस्वीकृत मामलों की समीक्षा की जाए. साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर किसी अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखाई दे तो स्थानीय थाना को सूचित किया जाए और इसकी जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर दी जाए.
इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल