Search

रांचीः सावन में लोगों को भा रहा सोना रेस्टोरेंट

Ranchi: रांची के लालपुर स्थित एच स्कावयर में सोना रेस्टोरेंट जिसका उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ है और जैसा कि आप सब को पता है कि इस बार सावन दो महीने का है, यदि आप खाने के शौकीन हैं और इस श्रावन मास में वेजीटेरियन खाना पसंद करते हैं तो प्योर वेज यानी शाकाहारी व्यंजनों के लिए आ सकते हैं इस सोना रेस्टोरेंट. यहां सावन महोत्सव के अवसर पर 15 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट पूरे सावन दो महीनों तक चलेगा. इसे पढ़ें- आर्टिफिशियल">https://lagatar.in/artificial-synthetic-grains-dangerous-for-farmers-and-food-system-saryu-rai/">आर्टिफिशियल

सिंथेटिक अनाज किसानों और खाद्य प्रणाली के लिए खतरनाक : सरयू राय
सोना रेस्टोरेंट लालपुर स्थित एच स्कावयर मॉल के द्वितीय तल्ले यानी सेकेंड फ्लोर पर स्थित है. यहां आप लजीज व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं. बेहद कम समय में ही इस रेस्टोरेंट ने अपनी पहचान बनाई है. सोना रेस्टोरेंट में उपलब्ध व्यंजन बेहद ही स्वादिष्ट एवं अफोडेबल हैं. इस रेस्टोरेंट की सर्विस बेहद ही शानदार है. जिसकी वजह से इस रेस्टोरेंट में स्वाद के शौकीन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-scorpio-fell-in-50-feet-ditch-3-important-news-including-death-of-three/">हजारीबाग

: 50 फीट खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत समेत 3 अहम खबरें
इस रेस्टोरेंट में बर्थ डे पार्टी, किट्टी पार्टी, मैरिज एनीवर्सरी या कॉरपोरेंट पार्टी इत्यादि अन्य फंक्शंस के लिए भी आप संपर्क कर सकते हैं. इस रेस्टोरेंट में उपरोक्त सभी प्रकार के आयोजन के लिए सुविधा प्रदान की जाती है. इस दौरान रेस्टोरेंट को आकर्षक तरीके से सजाया भी जाता है. यदि आप उपरोक्त प्रकार के पार्टी के आयोजन के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको यहां पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp