-नाली का पानी रोड पर बहता रहता है Ranchi: रातु रोड फ्लाइओवर से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग मधुकम शास्त्री चौक है. यह रोड कई मुहल्लों को जोड़ता है. इस रोड में वार्ड 28 औऱ 31 पड़ता है. पांच साल पहले यह रोड पक्का बनाया गया था. लेकिन बनने के पांच महीने बाद ही जर्जर हो गया. इसके बाद से अभी तक रोड की मरम्मती नहीं हुई है. इस वजह से कई स्थानों पर गड्ढा हो गया है. स्थानीय अरविंद वर्मा ने बताया कि नाली का पानी रोड पर बहता रहता है. कहा कि नाली का सही तरीके से सफाई नहीं हो रहा है. नगर निगम के कर्मचारी मोहल्ले में आते हैं, लेकिन तैरते कचरों को नाली से बाहर नहीं निकालते हैं. नाली में जमी मिट्टी को कभी नहीं निकाला गया है. इस वजह से नाली पूरी तरह से जाम हो गयी है. इस वजह से नाली का गंदा पानी रोड में बहने लगा है. इस रास्ते पर दो मंदिर पड़ता है. पूजा पाठ के लिए इसी रास्त से होकर जाना जाना लगा रहता है. फिर भी निगम का इस पर ध्यान नहीं है. स्थानीय अमित कुमार ने बताया कि लगभग दस हजार की आबादी है. यह रोड खादगढ़ा सब्जी मंडी,चु न्ना भट्टा, हरमु, हेहल, कटहल मोड़ रास्ते को जोड़ती है. रोड जब बना था तो तीन महीने में ही जर्जर हो गया. गर्मी में भी नाली का पानी रोड में बहता रहता है. बरसात में इस रोड पर चलना मुश्किल होता है. दस साल से नाली की सफाई नहीं हुई है. नगर निगम के कर्मचारी आते हैं और हल्का कचरा को नाली से बाहर निकालकर छोड़ देते हैं. कभी भी नाली से मिट्टी नहीं निकाला गया है. स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है. पंच तारणी मंदिर और बजरंग बली का मंदिर इसी रास्ते में पड़ता है. सलॉनी कुमारी ने बताया कि यह रोड दो वार्ड 28 और 31 को विभाजित करता है. पांच साल से खराब है. यह रोड काफी जर्जर है. जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. कई बार दुर्घटना हो चुकी है. ई-रिक्शा दर्जनों बार पलट चुकी है. इससे कई लोग घायल हो गए हैं. लोग अपने से गड्ढे में मिट्टी भर रहे हैं. कई बार विधायक से मिले. केवल आश्वासन ही मिला. इसे भी पढ़ें – मैच">https://lagatar.in/mohammed-shami-was-seen-drinking-energy-drink-on-ground-during-match-bareillys-maulana-lashed-out-at-him-for-not-keeping-roza/">मैच
के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: जर्जर सड़क से लोग परेशान, विधायक से मिला सिर्फ आश्वासन

Leave a Comment