Ranchi: राजधानी रांची केअलग-अलग बाजारों में सब्ज़ियों की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. गर्मी के मौसम में जहां आम तौर पर सब्ज़ियों की भरमार होती है, वहीं इस बार महंगाई से थोड़ा ने लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ रहा रहा है.
सबसे महंगी सब्जियां
शिमला मिर्च और हरा धनिया लोगों की जेब पर ज्यादा भारी पड़ रहा है. शिमला मिर्च 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है, जबकि हरा धनिया 100 से 120 रुपए प्रति किलो (20-40 रुपए पाव) बिक रहा है.
वेजिटेबल मार्केट
यहां अदरक, लहसुन और मिर्च 15 से 40 रुपए प्रति पाव में मिल रही हैं. बोदी, छोटा करैला, भिंडी और फूलगोभी 30 रुपए किलो है, जबकि नेनुआ, बैगन, कद्दू, कटहल और गंधारी साग जैसी सब्जियां 20 रुपए किलो के भाव में बिक रही है.
मोरहाबादी बाजार
यहां टमाटर, कटहल, कद्दू और प्याज 30 रुपए किलो में मिल रहे हैं. फूलगोभी, भिंडी, खीरा और नेनुआ जैसी सब्जियां 40 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं. करैला और बैगन की कीमतें 60 रुपए किलो हैं.
लालपुर बाजार
लालपुर में कुछ सब्जियों की कीमतें थोड़ी स्थिर हैं. प्याज, करैला, बैगन, खीरा और फूलगोभी 25-30 रुपए किलो हैं, जबकि कद्दू मात्र 15 रुपए किलो में मिल रहा है. धनिया 40 रुपए पाव तक बिक रहा है.
डेली मार्केट
डेली मार्केट में टमाटर, कद्दू और नेनुआ 15 रुपए किलो के न्यूनतम रेट पर मिल रहे हैं. भिंडी, पटवाल, खीरा और प्याज 20 रुपए किलो हैं, जबकि पालक और गाजर की कीमत 30 रुपए किलो तक जा रही है.
इसे भी पढ़ें- विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी