Ranchi : आईना एग्जिबिशन के दूसरे दिन बुधवार को लोगों ने स्टॉल में खूब की खरीदारी की. इस एग्जिबिशन में दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, रायपुर, रामगढ़, धनबाद, इंदौर, भुवनेश्वर से आये लोगों ने स्टॉल लगाए हैं. इनमें डिजाइनर व वाटिक प्रिंट्स की साड़ियां, सुट्स, फुटवियर, बैग, बेड कवर, इमिटेशन ज्वेलरी, रीयल ज्वेलरी, तोरन होम डेकोर शामिल हैं, खास तौर पर लोगों का आकर्षण रीयल ज्वेलरी स्टॉल में रहा. लोग दुर्गापूजा में ज्वेलरी की अधिक खरीदारी कर रहे हैं. दिल्ली से आए सुधीर ने कहा कि उनके स्टॉल में घर के सजावटी सामान की सारी चीजें उपलब्ध हैं. जिनमें ट्रे , रिवोल्विंग ( 360 डिग्री घूमने वाला ) ट्रे , स्टार्टअप प्लेट, केक स्टैंड शामिल हैं. सभी चीजें ब्रास के मिश्रण और लकड़ियो से बनायी गयी और वजन में भी बहुत ही हल्की है. इनकी कीमत 1 हजार से 3500 रुपये के बीच है. सुधीर ने बताया कि पूजा के दीए को लोगों ने खूब पसंद किया. इस दीये की खासियत यह है कि इसकी ऊंचाई दो से ढाई फुट है. तीन से चार सतह बनी हुई है और 35 से 40 दीये एक साथ जलाने की सुविधा है. अन्य दीये में कमल फूल की कलाकृतियां बनी हुई हैं. यही वजह हैं कि लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हैं.
स्टॉल में प्योर सिल्वर के आइटम भी
दिल्ली से आए पार्थ ने बताया कि हमारे स्टॉल में दिवाली के सभी तरह के डेकोरेटिव आइटम हैं. इसमें तोरण, लाइट्स, दीया और अन्य सभी आइटम हैंडमेड हैं. इनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक है. राउरकेला की प्रिति अग्रवाल ने बताया कि उनके स्टॉल में प्योर सिल्वर के आइटम हैं, जिसमें आधुनिक कला को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, लकड़ियों के ऊपर चांदी की परतें चढ़ी हुई हैं. चांदी की परत चढ़ाने से मूर्तियों की लाइफ ज्यादा हो जाती है. इनकी कीमत 950 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक है. राउरकेला की गरिमा अग्रवाल ने बताया कि उनकी रुचि ओड़िशा की मूल पेंटिंग पटचित्रा पेंटिग में है. उन्होंने इसे अपना पैशन बनाया है. गरिमा साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता, कुशन अन्य सभी में पेंटिंग किया करती है. कीमत एक हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक है. इस दो दिवसीय फैशन एग्जिबिशन की संयोजिका अनिता खिरवाल, नीलम मोदी, प्रिती, रामसीसरिया व रुचि झुनझुनवाला हैं.
इसे भी पढ़ें – आजसू नेता रौशन लाल चौधरी रामगढ़ कैंट दशहरा कमेटी से हुये बाहर
[wpse_comments_template]