प्रदेश के रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल
कचरा निस्तारण में 136 करोड़ का होगा खर्च
चयनित कंपनी बायोरेमेडीएशन या फिर बायो माइनिंग तरीके से कचरा का निस्तारण करेगी. रांची नगर निगम इसको लेकर करीब 136 करोड रुपये खर्च करेगा. कंपनी कचरे का निस्तारण के लिए प्लांट का निर्माण झीरी डंपिंग में ही करेगी. राज्य गठन के बाद से लगभग 42 एकड़ जमीन पर पूरे रांची शहर का कचरा डंप किया जा रहा है. धीरे-धीरे कचरा का पहाड़ बन गया है. पिछले कई वर्षों से झीरी में कचरा निष्पादन के लिए योजना भी तैयार की जा रही है. लेकिन योजना धरातल पर अब तक उतर नहीं पायी थी.फरवरी माह के पहले सप्ताह में कंपनी का हो जाएगा चयन : उप नगर आयुक्त
रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि रिंग रोड स्थित झीरी में कचरे से बने पहाड़ को निस्तारण के लिए डीपीआर तैयार कर टेंडर निकाल दिया गया है. संभवत फरवरी माह के पहले सप्ताह में कंपनी का चयन हो जायेगा. उसके बाद कंपनी अपना काम शुरू करेगी. कचरा निस्तारण के लिए काम शुरू होने से वर्षों से बन रहे कचरे के पहाड़ से लोगों जल्द राहत मिलेगी. इसे भी पढ़ें - योगेंद्र">https://lagatar.in/jharkhand-yogendra-saos-alleged-audio-viral-i-need-ninety-percent-work-in-chatti-bariatu-and-keredari-coal-blocks/">योगेंद्रसाव का कथित ऑडियो वायरल – चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल ब्लॉक का 90 प्रतिशत काम चाहिए
नगर निगम ने इन कंपनियों को सौंपा था सफाई का जिम्मा
रांची नगर निगम वर्ष 2014 में एटूजेड कंपनी को शहर की साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा था. लेकिन डेढ़ साल में कंपनी ने हाथ खड़ा कर दिया. इसके बाद वर्ष 2016-17 में सफाई व्यवस्था का जिम्मा एससेल इंफ्रा को सौंपा गया. लेकिन यह कंपनी भी अपने सफाई कर्मियों को समय से वेतन देने में असफल रहा. जिसके बाद कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया. निगम ने उसके बाद सीडीसी कंपनी को शहर में डोर-टू-डोर सफाई करने का जिम्मा दिया लेकिन यह कंपनी भी निगम के शर्तो पर खरा नहीं उतर पाया और कंपनी को निगम ने अंततः टर्मिनेट कर दिया. इसे भी पढ़ें - हरियाणा">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-continues-from-sanoli-panipat-in-haryana-rahul-gandhi-will-address-public-meeting/">हरियाणाके सनोली-पानीपत से भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ी, राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment