रांची : जनता दरबार में सुनी जा रही जनता की आवाज, मिल रहा तुरंत समाधान

Ranchi : रांची में हर सप्ताह जनता दरबार लगाया जा रहा है. जनका दरबार में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री खुद लोगों की बात सुनते हैं और वहीं से समाधान की राह खोलते हैं. जनता दरबार में आज रांची जिले के कोने-कोने से लोग आये. किसी को पेंशन की चिंता थी, कोई प्रमाण पत्र के लिए परेशान था, तो कोई जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आया था. उपायुक्त ने एक-एक व्यक्ति से बात की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत कार्रवाई शुरू करवाई. कई मामलों में तो उपायुक्त ने खुद फोन उठाकर अंचल अधिकारियों से बात की और जमीन से जुड़ी शिकायतों की ऑनलाइन जांच भी मौके पर करवाई. आज के दरबार में एक खास पल देखने को मिला. नामकुम के शिक्षक नरेश रजक अपनी समस्या का समाधान होने पर मुस्कुराते हुए वहां पहुंचे. उन्हं सात साल से जमीन की करेक्शन स्लिप नहीं मिल पा रही थी, पहले उन्होंने दरबार में गुहार लगाई थी, और अब जब काम हो गया तो वे तहे दिल से उपायुक्त को धन्यवाद कहने आये पिछले जनता दरबार में सुकर पालक संघ ने होटल के बचे खाने पर रोक लगाने की मांग की थी. इस बार संघ ने होटल की सूची सौंपी और उपायुक्त ने नगर निगम को जरूरी कदम उठाने का आदेश दे दिया.
Leave a Comment