Search

रांची पेट्रोल पंप लूटकांड: घटना में शामिल अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Ranchi: राजधानी की चुटिया थाना पुलिस ने पिस्टल और दो गोलियों के साथ एक अपराधी को गिऱफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के इटकी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी है. चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ बहु बाजार के बनस तालाब के पास घूम रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. तालाब के पास से अंदिप गोप नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान एक पिस्टल और दो गोली मिला. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवक पेट्रोल पंप लूटकांड का मुख्य आरोपी है. अपराधी अंदिप गोप, ग्राम चचगुरा, थाना इटकी का रहने वाला है जिसे जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-job-will-not-be-permanent-then-the-mendez-workers-will-agitate-in-front-of-the-chief-ministers-residence/">धनबाद:

स्थायी नहीं होगी नौकरी तो मैनडेज कर्मी मुख्यमंत्री आवास के समक्ष करेंगे आंदोलन

भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप को लूटा गया था

बता दें पिछले दिनों जिले के इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव के पास भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने पहले सोनू गोप और प्रीतम साहू को गिरफ्तार कर बीते गुरुवार को जेल भेज दिया था. वहीं तीन आरोपी विजय उरांव, अंदीप गोप और लालू उरांव फरार था. वहीं बीते शुक्रवार को दो अपराधी विजय और लालू को भी चुटिया थाना क्षेत्र से गिऱफ्तार किया गया था. छापेमारी में इटकी थाना की पुलिस, चुटिया थाना की पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम शामिल थी. सभी आरोपी गड़गांव और चचगुरा के निवासी हैं. बता दें 12 अगस्त की शाम सवा सात बजे चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 2,72,600 रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने बताया कि सोनू गोप लूट का मास्टर माइंड है, वह पेट्रोल पंप पर कार्यरत था. पंप से ही अपराधियों को मोबाइल से कोड वर्ड में सूचना दे रहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp