Ranchi: रांची के अलग-अलग इलाके में छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित साधु मैदान के पास दो अपराधी को गिरफ्तार किया. इनके द्वारा दिए जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने छिनतई किया हुआ सोने के जेवरात को खरीदने वाले दो जेवर कारोबारी को भी पकड़ा. गिरफ्तार लोगों में मो अयाज अहमद उर्फ रजत, मो शाहिद, प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार हैं. इनके पास से पुलिस ने गलाया हुआ 16 ग्राम सोना, आठ ग्राम के सोने की दो चेन, दो स्मार्ट फोन, 5800 रुपया बरामद किया. शुक्रवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावल
भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं

रांची: छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार
