Search

रांची : शाम होते ही छा रहे गुलाबी बादल, तीन चार दिनों में ठंड का होगा एहसास

Ranchi: राज्य में बारिश के बाद हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी रांची में पिछले तीन दिनो से धूप छांव का खेल चल रहा है. गुलाबी सा बादल है, जो कहीं ना कहीं मानसून के जाने का संकेत है. बता दे कि विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची मे पिछले पांच सालों मे अक्टूबर महीने मे अच्छी बारिश हुई हे. 2022 में अभी तक 06 दिन बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें –पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम

मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर

पिछले पांच सालों में अक्टूबर महीने में बारिश

Year No of rainy days 2017   12 2018   04 2019   14 2020   07 2021   07 2022   06 इसे भी पढ़ें –मुलायम">https://lagatar.in/nitish-kumar-will-go-to-saifai-to-pay-tribute-to-mulayam-tejashwi-will-attend-the-funeral/">मुलायम

को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे नीतीश कुमार, अंत्येष्टि में शामिल होंगे तेजस्वी

मानसून अब विदा

मौसम विभाग के अनुसार, अब जो भी बारिश दर्ज की जाएगी वो मानसून की बारिश नहीं होगी. इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जाता है, जो निचले स्तर पर पुरवाई हवाओं के साथ मध्य व ऊपरी वायुमंडल में कम हवा के दबाव से बनता है. तीन से चार दिनों में मौसम ठंडा होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में 16 अक्टूबर तक धूप छांव सा मौसम रहेगा और एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का भी पूर्वानुमान है. अगले चार दिनों तक मौसम का न्यूनतम तापमान 21 या 22 डिग्री रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp