Search

रांचीः CUJ की 7 छात्राओं का सैमसंग-एसडीएस कंपनी में प्लेसमेंट

Ranchi : सीयूजे के दूरस्थ पूर्व भाषा-कोरियन विभाग की सात छात्राओं का सैमसंग-एसडीएस कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है. कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने दक्षिण कोरिया दौरे से लौटने के बाद विद्यार्थियों का सैमसंग कंपनी में चयन (paid internship-cum-full-time job)होने पर हर्ष जताया. प्रथम चरण में सीयूजे के सात विद्यार्थियों का चयन किया गया है. द्वितीय चरण में सात और विद्यार्थियों के साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया चल रही है. कुलपति ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही दक्षिण कोरिया का दौरा किया है. इस दौराह कई एमओयू हुए हैं. उसी के तहत विभाग के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. यह विभाग के शिक्षकों की मेहनत का प्रमाण है.

विभाग के प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को सैमसंग कंपनी में दो महीने की पेड-इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिसके बाद उन्हें पूर्णकालिक तौर पर नौकरी भी दी जाएगी. जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें कोमल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सृष्टि विश्वकर्मा, स्वाति कुमारी, अमृता कैथरिना तिर्की, शिवांगी कुमारी व श्रुति कुमारी शामिल हैं. विभागाध्यक्ष प्रो. रवींद्रनाथ सरमा ने भी विभाग के प्राध्यापकों की सराहना की और विद्यार्थियों को बधाई दी. प्राध्यापक शशि मिश्रा ने बताया कि सैमसंग एसडीएस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में सैमसंग डेटा सिस्टम) सैमसंग समूह की सहायक कंपनी के रूप में 1985 में स्थापित हुई. यह कंपनी, परामर्श, तकनीकी और आउटसोर्सिंग सेवाओं सहित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं की प्रदाता है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp