Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग के फाइनल मैच की मेजबानी की. इस अवसर पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची की प्राचार्या परमजीत कौर, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रब्बानी, भारतीय खेल प्राधिकरण की कोच साक्षी और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में भारतीय फुटबॉल टीम के अंडर-19 के खिलाड़ी भी उपस्थित थे. फाइनल मैच तीन श्रेणियों में खेला गया. अंडर-13 का फाइनल महिला लीग जीटीएक्स डार्क हॉर्स फुटबॉल क्लब एकेडमी और ऑल झारखंड बिरसा मुंडा स्पोट्र्स एकेडमी, अंडर-15 का फाइनल महिला लीग तरुण घोष फुटबॉल क्लब और युवा फुटबॉल क्लब के बीच और अंडर-17 का फाइनल महिला लीग जीटीएक्स डार्क हॉर्स फुटबॉल क्लब एकेडमी और स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. अंडर-13 वर्ग में जीटीएक्स डार्क हॉर्स फुटबॉल क्लब एकेडमी ने तीन गोल से मैच जीता. अंडर-15 वर्ग में युवा फुटबॉल क्लब ने तीन गोल से जीत हासिल की और अंडर-17 वर्ग में स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब ने दो गोल से मैच जीता. तीनों श्रेणियों में विजेता टीमों को 50000/- का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीमों को भी ट्रॉफी और पदक के साथ 30000/- का नकद पुरस्कार भी मिला. विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने महिला फुटबॉल लीग की सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. प्राचार्या परमजीत कौर ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के समर्पण और दृढ़ता की सराहना की. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे होनहार खिलाड़ियों को देखकर बेहद गर्व है ये खिलाड़ी न केवल अपने लिए बल्कि देश के लिए भी इतिहास रचेंगे.
इसे भी पढ़ें-आईएएस अरवा राजकमल बने मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव
[wpse_comments_template]