कैंसर, लीवर और किडनी को हो सकता है खतरा
Ranchi: जगन्नाथपुर रथ मेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थों में भारी मात्रा में मिलावट हो रहा है. मिठाइयों और चाट पकौड़े की गुणवत्ता की जांच के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम पहुंची. फूड सेफ्टी ऑफिसर और स्टेट फूड लैबोरेटरी की टीम ने मेले में बिकने वाले खाने की जांच की. जिसमें चाट, पकौड़े की दुकान, आइसक्रीम, मिठाइयों की दुकान से सैंपल लेकर जब उसकी जांच की गई तो ज्यादातर खाने में खतरनाक मिलावटी रंग मिले. स्टेट फूड सेफ्टी लैब के निदेशक और फूड एनालिस्ट चतुर्भुज मीणा ने कहा कि ज्यादातर चाट, पकौड़े और मिठाइयों में मेटानीन नामक रसायन मिले हैं. जिसके उपयोग से कैंसर, लीवर, किडनी और दिल आदि की बीमारी सहित कई परेशानियां हो सकती हैं. [caption id="attachment_678906" align="aligncenter" width="768"]alt="" width="768" height="356" /> फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की गाड़ी[/caption] इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bar-scam-io-appeared-in-the-high-court-courts-instructions-speed-up-the-investigation/">जमशेदपुर
बार घोटाला: हाईकोर्ट में उपस्थित हुए आईओ, कोर्ट का निर्देश- जांच में लाएं तेजी [wpse_comments_template]
Leave a Comment