Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कल यानी 10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इस कड़ी में राजधानी रांची के मौसीबाड़ी मैदान में कुल-1008 आवासों का उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर रांची नगर निगम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. नगर प्रशासक अमित कुमार ने लाइट हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जायज़ा लिया. कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, नगर प्रबंधक, निगम के अभियांतगण और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालतः पांच करोड़ से अधिक की राशि से पक्षकार हुए लाभान्वित
इन्हें मिलेगी फ्लैट की चाबी
जानकारी के अनुसार, रविवार को 10 लाभुकों को सांकेतिक रूप से फ्लैट की चाबी दी जाएगी और उन्हें गृह प्रवेश कराया जाएगा. लाभुकों में शोभा देवी, केशरी देवी, संजय कुमार कर्ण, मनोज कुमार वर्मा, राकेश कुमार दास, पूनम देवी, इंदू देवी, मुन्नी देवी, सबिता कुमारी और अजय कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें- चेक बाउंस केस: अमीषा पटेल ने पैसे वापस करने के लिए दिये पांच चेक, 2 करोड़, 75 लाख करेंगी वापस
Leave a Reply