Search

ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

Ranchi : ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए छापेमारी करते हुए पांच नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - मां">https://lagatar.in/devotees-gathered-in-the-worship-of-mother-jagaddhatri/">मां

जगद्धात्री की पूजा में उमड़े भक्त

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है. जिसके बाद सिटी डीएसपी दीपक को पूरे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पांच नशे के कारोबारियों को पकड़ा गया है. पुलिस को शिशुपाल लोहरा को भी गिरफ्तार किया है. शिशुपाल की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. शिशुपाल रांची के अलग-अलग इलाकों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है. इसे भी पढ़ें -त्रिपुरा">https://lagatar.in/fire-of-tripura-violence-in-maharashtra-dilip-patil-home-minister-spoke-to-fadnavis-bjp-mp-rana-said-dont-give-political-colors/">त्रिपुरा

हिंसा की आग महाराष्ट्र में, गृहमंत्रीदिलीप पाटिल ने फड़णवीस से बात की, भाजपा सांसद राणा  ने कहा, राजनीतिक रंग ना दें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp