- बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए
- रांची में बंद के समर्थन में स्वतः स्फूर्त बंद
- कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने पुलिस प्रशासन और इंटेलिजेंस विभाग की विफलता पर उठाये सवाल
- मुख्य साजिशकर्ता की पहचान पर दिया जोर
- राष्ट्रपति शासन को लेकर दिया बयान
Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है और अपराध रोकने के लिए गंभीर नहीं है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली से यह समझ में आता है कि अपराधियों से भी यह सरकार पैसे वसूल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार का कहीं ना कहीं उन अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में बंद के समर्थन में स्वतः स्फूर्त बंद है, लेकिन पुलिस सुबह से ही बेवजह लोगों को हिरासत में ले रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस बंद समर्थकों से डरी हुई नहीं है, बल्कि लूट में लगी हुई है.
कांके से कांग्रेस के विधायक सुरेश बैठा ने अनिल टाइगर की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन और इंटेलिजेंस विभाग की विफलता है. उन्होंने कहा कि अनिल टाइगर एक सामाजिक और व्यवहारिक व्यक्ति थे, जिन्हें वह 20-25 वर्ष से जानते थे.
सुरेश बैठा ने कहा कि कल की घटना में एक अपराधी को पकड़ा गया है, लेकिन घटना का जो मूल साजिशकर्ता है, उसका उद्भेदन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए चुनौती है कि वह मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचे.
कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राष्ट्रपति शासन राज्य में विकल्प नहीं है, जब राज्य की विधि व्यवस्था समाप्त हो जायेगी, पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी. तब राष्ट्रपति शासन का सवाल आता है.