Search

बाइक चोर गिरोह का रांची पुलिस ने किया उदभेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार

Ranchi : रांची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसकी सुरेंद्र झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह के सरगना अबू तालिब, तौहीद अंसारी, आमीन अंसारी, एजाज अंसारी और नौशाद अंसारी शामिल है पुलिस ने इन अपराधियों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके अलावा मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स भी बरामद किये गये हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हैं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं

पिछले कुछ दिनों से रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. इस पर नियंत्रण के लिए एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम में ठाकुरगांव, मांडर और बुढ़मू थाना की पुलिस को शामिल किया गया था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना अबू तालिब को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर छह मोटरसाइकिल बरामद की.

इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-said-babulal-marandi-nishikant-dubey-and-sunil-tiwari-threaten-their-lives/76338/">पंकज

मिश्रा ने कहा- बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी से उन्हें जान का खतरा (देखें Video)

मोटरसाइकिल का चेचिस इंजन नंबर बदल कर भेज दिया जाता था

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो बताया कि रांची के खलारी, मांडर, ओरमांझी समेत कई अन्य थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसका इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेच दिया जाता है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp