Search

रांची पुलिस अलर्ट, अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक 2500 पुलिस बल तैनात

Ranchi : गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो के बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 2500 पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह से राजधानी की विधि व्यवस्ता ना बिगड़े. वही रांची पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. पढ़ें - चंदवा">https://lagatar.in/chandava-refusal-to-give-numbers-to-malevolent-boys-then-hit-by-moving-train-villagers-admitted-the-girl-to-chc/">चंदवा

: मनचले लड़कों को नंबर देने किया इंकार,तो चलती ट्रेन से मारा धक्का, ग्रामीणों ने युवती को सीएचसी में कराया भर्ती
इसे भी पढ़ें - दरभंगा">https://lagatar.in/darbhanga-on-charges-of-theft-dalit-was-given-urine-beaten-many-bones-broken/">दरभंगा

: चोरी के आरोप में दलित को पिलाया पेशाब, मारपीट की, टूटी कई हड्डियां
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/police2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

कई थानों की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हिंदपीढ़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें लोगों से जुमे के दिन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही रांची पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस मामले में हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, डेली मार्केट, कोतवाली और डोरंडा थाना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. आपको बता दें कि बीते 10 जून को नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद रांची में हिंसा हुई थी. हालात बिगड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. उस दिन झड़प के दौरान दो युवकों की जान भी चली गई थी. इस बीच हैदराबाद में भाजपा विधायक के बयान के बाद फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-news-of-cm-yogis-osd-dies-in-road-accident-scorpio-collides-with-tree/">यूपी

: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत की खबर, स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पत्नी और ड्राइवर अस्पताल में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp