alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/khunti-massive-effect-of-maoists-bharat-bandh-market-shops-closed/">खूंटी
: माओवादी के भारत बंद का व्यापक असर, बाजार की दुकानें बंद
लातेहार पुलिस कर रही थी नक्सलियों का पीछा
जानकारी के मुताबिक लातेहार पुलिस एक नक्सली का पीछा कर रही थी, लेकिन जैसे ही रातू इलाके में उसे रूकने के लिए कहा गया. उसने पुलिस टीम पर हथियार से फायरिंग करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करना पड़ा. गोली लगने से घायल नक्सली को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.नक्सली लोहरदगा जिला का रहने वाला है
नक्सली की पहचान छोटू लोहरा के रूप में हुई है. मूल रूप से वह लोहरदगा जिला का रहने वाला है. गंभीर अवस्था में छोटू लोहरा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें -कृषि">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-on-withdrawing-agriculture-law-china-has-occupied-our-land-will-modi-accept-it-and-get-rid-of-every-inch/">कृषिकानून वापस लेने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चीन ने कब्जाई है हमारी जमीन, क्या मोदी यह कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे! [wpse_comments_template]
Leave a Comment