Ranchi : रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है. मुठभेड़ की घटना शुक्रवार की सुबह हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार का जखीरा बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि रांची के एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम जैसे ही खलारी इलाके में पहुंची अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है. वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में सदन अभियान चला रही है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.
Leave a Comment