Search

रांची पुलिस की अपील, थाना में जमा कराएं लाइसेंसी हथियार

Ranchi: रांची पुलिस ने लोगों से लाइसेंसी हथियार को थाना में जमा करने की अपील की है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस स्वतंत्र निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और भयमुक्त विधानसभा चुनाव समापन के लिए संकल्पित है. रांची पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वैसे लाइसेंसी हथियार धारक जिनका लाइसेंस किसी दूसरे जिला या झारखंड राज्य से या किसी अन्य राज्य से निर्गत किया गया हो,यथाशीघ्र रांची जिला में अपने स्थानीय थाना में लाइसेंस जमा करवाते हुए थाना में अपना शस्त्र जमा करायें. इसे भी पढ़ें -ईडी">https://lagatar.in/acb-will-investigate-extortion-in-the-name-of-managing-ed-case/">ईडी

का केस मैनेज करने के नाम पर वसूली किये जाने की जांच एसीबी करेगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp