Search

रांची: ब्राउन शुगर की बिक्री करने आये युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ranchi : ब्राउन शुगर की बिक्री करने आये युवक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रातू थाना क्षेत्र के नवासोसो में पुलिस ने 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंजन यादव नामक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (वाहन सं.-JH01CF 1086) बरामद किया. इसी वाहन से ब्राउन शुगर की तस्करी किया करता था. पुलिस ने नवासोसो स्थित लीची बगीचा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से रंजन यादव गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से 22 पुड़िया कुल वजन (4.86 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. रंजन यादव ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसे भी पढ़ें : हे">https://lagatar.in/o-precious-jewel-of-the-cowshed-do-not-inflict-torture-on-the-innocent-members/">हे

गोशाला के अनमोल रतन, तू भोले-भाले सदस्यों पर न ढा सितम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp