Search

Ranchi : पिठोरिया में पुलिस ने पिस्टल और 19 गोली के साथ अपराधी को दबोचा

Ranchi : पुलिस ने शनिवार को जिले के पिठोरिया में पिस्टल और 19 गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने कार्रवाई करते हुए मधुसूदन महली नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 19 जिंदा गोली बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी की पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. इसके पिठोरिया थाना प्रभारी ने पिठोरिया से बाजार टांड जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा.

भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ी पुलिस

पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा. पकड़े गए युवक की पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 19 जिंदा गोली मिला. जब उससे पिस्टल और गोली के संबंध में कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp