Ranchi : हत्या के आरोपी को शरण देने वाले को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास कुरकुरे उर्फ साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
इसी कड़ी में, पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों को पनाह और संरक्षण देने के आरोप में 52 वर्षीय मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद फिरोज, जो पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव के खरपोश गांव का निवासी है, उसने अपराधियों को झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर अपने घर में छिपा रखा था.
गिरफ्तारी के बाद, मोहम्मद फिरोज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे होटवार जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को किसी भी प्रकार की मदद या संरक्षण न दें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अपराधियों को पनाह या सहयोग देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment