Search

रांची : जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में हथियार दिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ranchi : जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रांची पुलिस ने छोटू कुजूर को गुमला के भरनो से गिरफ्तार किया है. छोटू कुजूर की गिरफ्तारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कमल भूषण हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल और देसी कट्टा मुहैया कराने वाले मंजूर उर्फ मंजूर आलम को रातू से गिरफ्तार किया गया. मंजूर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसे कमल भूषण की हत्या होने की जानकारी थी. उसकी हत्या के लिये उसने दो पिस्टल और एक देसी कट्टा और गोली उपलब्ध कराया था. इसके अलावे मंजूर द्वारा बिक्री किये गये हथियार से कई आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-100-prisoners-got-electrician-certificate-in-hotwar-jail/">रांची

: होटवार जेल में 100 कैदियों को मिला इलेक्ट्रिशियन का प्रमाणपत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp