Search

रांची पुलिस ने अमन साहू गिरोह के कल्लू बंगाली समेत तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Ranchi :  रांची पुलिस ने अमन साहू गिरोह के कल्लू बंगाली उर्फ समीर बागची समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कल्लू बंगाली, अजय सिंह और वसीम अंसारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली और बाइक बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि बीते सात मार्च को अमन साहू गैंग ने व्यवसायी विपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी. जिसके बाद रांची पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान अमन साहू गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. पकड़ाये सभी अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है.

एनकाउंटर में मारा गया अमन साहू

रायपुर से गैंगस्टर अमन साहू को रांची के होटवार जेल ले जा रही थी. इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास 11 मार्च की सुबह कुछ अपराधियों ने गाड़ी पर हमला किया और अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान अमन साहू मारा गया. एफआईआर के अनुसार, एटीएस को 38 राउंड गोलियां चलानी पड़ीं. इस दौरान उनका एक जवान भी घायल हो गया.

अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का मिला था आदेश

एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एफआईआर में बताया कि अभियुक्त अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का आदेश मिला था. इसी क्रम में 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे एटीएस की टीम रांची के धुर्वा कैंप से रायपुर के लिए रवाना हुई. 10 मार्च को रात 8:30 बजे रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहू को एटीएस को सौंपा गया. अमन साहू को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया गया था और दो गाड़ियां आगे-पीछे स्कॉट कर रही थीं. पूरी टीम रायपुर, अंबिकापुर, रामानुजगंज और रमकंडा होते हुए रांची आ रही थी. जब 11 मार्च को एटीएस की टीम पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास पहुंची, तो 6-7 अज्ञात अपराधियों ने पूर्व दिशा की तरफ से उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया. इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की. हमलावरों का इरादा हथियार छीनने और सभी की जान लेने का था. इस बीच जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp