Ranchi: रांची पुलिस ने हथियार के साथ तीन अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खादगढ़ा बस स्टैंड से मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा और बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया हैं.
इनके पास से 550 ग्राम अफीम और पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद हुआ हैं. रविवार को सिटी डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के उतर तरफ बने पानी की टंकी के पास से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए तीन युवको को संदेह के आधार पर पकड़ा गया.
पकड़ाये गये युवको की तलाशी लेने पर इनलोगो के पास से अफीम और अवैध पिस्टल और गोली बरामद हुआ. प्रारंभिक पूछताछ में तीनो ने खूंटी से चतरा अफीम पहुंचाने की बात को स्वीकारा है.