Search

रांची पुलिस ने किया 1000 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Ranchi : नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1000 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. जिन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें शिशुपाल लोहरा, आरती देवी और करमी देवी शामिल है. इन सभी की गिरफ्तारी अरगोड़ा और विधानसभा इलाके से हुई है. इन लोगों के घर की तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर की 1000 पुड़िया बरामद की गई. एसएसपी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें - विपक्ष">https://lagatar.in/modi-government-will-not-run-if-we-dont-talk-about-opposition-vrinda-karat/">विपक्ष

की बात नहीं करेंगे तो मोदी सरकार नहीं चलेगी: वृंदा करात

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय कल्लु मैदान के पास शिशुपाल लोहरा और उसके परिवार के लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हैं. जिसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने नया सराय स्थित शिशुपाल लोहरा के घर पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस को देख दो महिलाएं और एक पुरुष भागने लगे. उन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें -लैंड">https://lagatar.in/land-scam-accused-irshad-will-appear-for-assistant-professor-exam-court-gives-permission/">लैंड

स्कैम का आरोपी इरशाद देगा सहायक आचार्य परीक्षा, कोर्ट ने दी अनुमति
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp