Search

रांची : थाना स्तर पर पुलिस-व्यवसायी समन्वय समिति की नियमित बैठक हो- झारखंड चैंबर

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की लॉ एंड ऑर्डर उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में आयोजित की गई, जिसमें राजधानी रांची में आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि थाना स्तर पर पुलिस-व्यवसायी समन्वय समिति का गठन किया जाए और उसकी नियमित बैठकें आयोजित हों, ताकि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान हो सके. इस पहल के लिए शीघ्र ही वरीय पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जाएगी.

 

सदस्यों ने रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अधिकतर चोरी की घटनाएं आधी रात के बाद होती हैं. बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि सभी गश्ती वाहनों में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उन्हें एक स्थायी मोबाइल नंबर दिया जाए, जिससे नागरिक सीधे अपराध की सूचना दे सकें.


चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने कहा कि थाना स्तर पर पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति बनने से समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी. समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायिक सुरक्षा और बेहतर विधि-व्यवस्था किसी भी राज्य के आर्थिक विकास की नींव है. चैम्बर सदैव पुलिस प्रशासन के साथ सहयोगात्मक भूमिका निभाता आया है और आगे भी निभाता रहेगा.

 

सह सचिव रोहित पोद्दार ने बताया कि जिला स्तर पर भी एसपी के साथ समन्वय बैठकों की योजना है ताकि पूरे राज्य में मजबूत सुरक्षा वातावरण सुनिश्चित हो सके.

 

बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, अमित शर्मा, पूनम आनंद, प्रमोद सारस्वत, राजीव सहाय, मुकेश पांडेय, शशांक भरद्वाज और निर्भय शंकर हरित उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp