Search

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की हत्या के खुलासे के करीब पहुंची रांची पुलिस, जल्द करेगी मामले का खुलासा

Ranchi   : विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. रांची पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही रांची पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले हुई पुरानी रंजिश को लेकर मुकेश सोनी की हत्या की गयी थी.

सीने में दो गोली मारी गयी थी

बता दें कि 15 दिसंबर को मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. यह घटना मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी-मैकलुस्कीगंज रोड के मायापुर में घटी थी. मुकेश सोनी खलारी थाना क्षेत्र के बुकबुका पंचायत के महावीरनगर के रहनेवाला था. कुछ महीने पहले मैकलुस्कीगंज में आभूषण की दुकान खोली थी. हर दिन की तरह वो 15 दिसंबर की शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर सीने में दो गोली मारी और वहां से फरार हो गये . इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG

हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे थे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता

मुकेश सोनी के हत्या के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खलारी की सड़कों पर उतरे थे. सड़क अवरूद्ध कर जगह-जगह पर कोयला ट्रकों को खड़ा करा दिया था. जिसके कारण खलारी ओवरब्रिज सहित अन्य ट्रांस्पोर्टिंग मार्गों पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी थी. केडी, डकरा, मैकलुस्कीगंज सहित पूरे कोयलांचल की दुकानें स्वतः स्फूर्त बंद थी. इसे भी पढ़े : गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-there-is-no-shortage-of-money-we-are-sitting-on-gold-mines-we-are-building-26-green-express-highway/">गडकरी

ने कहा, पैसे की कमी नहीं है, हम सोने की खदानों पर बैठे है, 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp