Ranchi : ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े देवर भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर के आनंदपुरी चौक के पास छापेमारी की. जिसमें पवन कुमार नाम का युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. उसके पास से अवैध ब्राउन शुगर और बिक्री का 21 हजार रुपया बरामद किया गया. पवन कुमार की निशानदेही पर उसकी भाभी कोमल देवी के आनंदपुरी चौक स्थित घर में छापेमारी कर 31 पुड़िया गांजा, एक पल्सर 220 मोटर साइकिल बरामद किया. वहीं इस कारोबार में शामिल अन्य लोग भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें -सिब्बल">https://lagatar.in/sibal-said-on-the-appointment-of-election-commissioners-and-elections-in-seven-phases-they-are-running-the-country-contrary-to-the-constitution-what-are-the-courts-doing/">सिब्बल
ने निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सात चरणों में चुनाव पर कहा, वे संविधान के विपरीत देश चला रहे हैं… अदालतें क्या कर रही हैं… [wpse_comments_template]

रांची: ब्राउन शुगर और गांजा के कारोबार से जुड़े देवर भाभी को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा
