Ranchi : राजधानी में ओरमांझी में चलती कार में दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म करने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 2200 सीसीटीवी फुटेज और 519 वाहनों की जांच के बाद रांची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबोध कुमार जायसवाल और हीरालाल महतो को गिरफ्तार किया है. दोनों ओरमांझी के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार समेत कई अन्य सामान बरामद किया. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – एनटीपीसी के एमडीओ त्रिवेणी सैनिक सरकारी नहर में कर रहा ओबी डंप
2200 सीसीटीवी फुटेज व 519 वाहनों की हुई जांच
एसएसपी के निर्देश पर घटना के पांच घंटे के अंदर पीड़ित लड़की के परिवार का पता लगाया गया. यह घटना बीआईटी मेसरा और ओरमांझी थाना के बीच में घटित हुई थी. जिसके लिए दोनों थाना क्षेत्रों से लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा के 2200 फुटेजों की जांच की गई. पुलिस को प्रारंभिक सूचना मिली कि घटना को अंजाम बोलेरो गाड़ी में दी गयी. जिसके बाद 150 बोलेरो गाडियों की जांच की गयी.
लेकिन सीसीटीबी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर स्पष्ट हुआ कि नाबालिग बच्ची का अपहरण कॉमर्शियल पीली नंबर प्लेट वाली स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से किया गया. इसके बाद डीटीओ रांची से सभी कॉमर्शियल स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी की लिस्ट मांगी गई. जिसमें लगभग 1300 स्वीफ्ट डिजायर गाडियों की लिस्ट उपलब्ध करायी गयी. इन 1300 गाडियों में से लगभग 107 कॉमर्शियल स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी की जांच की गयी. इसके अलावा 412 गाड़ियों की जांच सिटी कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से की गई. जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म में उपयोग की गयी गाड़ी को खोजा गया और कांड के मुख्य आरोपियों को पकड़ा गया.
चलती कार में किया था दुष्कर्म
बीते 18 जून की देर रात लड़की ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक कार से लड़की के पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती कार में बिठा लिया. इसके बाद नाबालिग को आनंदी बगीचा ले गए, जहां सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार अपराधियों ने आनंदी बगीचा के पास सड़क पर नाबालिग को फेंक कर फरार हो गए थे. लड़की ओरमांझी इलाके में अपनी मां के साथ छोटे-मोटे काम करके और कभी-कभी भीख मांग कर गुजरा किया करती थी.
इसे भी पढ़ें –नीट-यूजी विवाद: एनएसयूआई ने एनटीए कार्यालय में ताला लगाया, संसद घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
Leave a Reply