Search

रांची पुलिस ने 4 क्विंटल डोडा के साथ तीन अफीम तस्करों को पकड़ा

Ranchi : जिले के नामकुम इलाके से पिकअप वैन से साढ़े चार क्विंटल डोडा के साथ तीन अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने क्रेटा कार से भाग रहे एक मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. क्रेटा कार को जब्त करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/saryu-raised-the-issue-of-the-poor-condition-of-the-agricultural-market-committee-badal-said-we-are-bringing-bills-reforms-will-happen-soon/">सरयू

ने कृषि बाजार समिति के खस्ता हाल का उठाया मुद्दा, बादल ने कहा- विधयेक ला रहे हैं, जल्द होगा सुधार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

रांची पुलिस के वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर नामकुम इलाके से डोडा लेकर जाने वाले है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वैन में लोड डोडा जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-je-pleads-for-security-in-the-police-station-fir-lodged-against-20-point-president-of-bhavnathpur-block/">मनरेगा

जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR [wpdiscuz-feedback id="xh7qwmdonw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp