Ranchi : पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुरैठा, पतराटोली व चिरुआ में वन क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीब 2 एकड़ में अवैध रूप से की गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस टीम ने सघन छापेमारी कर पहले अफीम की फसल को चिह्नित किया, फिर उसे नष्ट कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशीले पदार्थों की अवैध खेती व कारोबार के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि नशीले पदार्थों की खेती या तस्करी की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
पिठोरिया थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडे के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एसआई एकबाल हुसैन, सुनील कुमार दास, संतोष यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफीम की खेती व खरीद-बिक्री करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment