Search

रांची पुलिस ने पूर्व के हत्याकांडों का किया खुलासा, अपराधियों को भेजा जेल

Ranchi : रांची पुलिस ने पूर्व के कई बड़े हत्याकांड का खुलासा किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस ने ऐसे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जो लंबे समय से लंबित थे. इन हत्याकांड में शामिल में अपराधियों को पकड़ा या फिर पुलिस के दबिश से परेशान होकर आत्मसमपर्ण कर दिया. आपको बता दें कि ऐसे बड़े हत्याकांड जिनमें शामिल अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है या फिर अपराधियों ने पुलिस की दबिश से परेशान होकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया है. इसे भी पढ़ें - CBDT">https://english.lagatar.in/cbdt-tax-refunds-more-than-2-crore-people-till-date-income-tax-department-gave-information-by-tweeting/44281/">CBDT

ने अबतक 2.37 करोड़ लोगों को किया टैक्स रिफंड, आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी

मुकेश जालान हत्याकांड का खुलासा

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज स्थित रोड नंबर एक में हुए 6 फरवरी 2020 को मुकेश जालान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय यह मामला काफी चर्चित हुआ था. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने 9 नवंबर 2020 को हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया था कि लूटपाट के इरादे से उसे गोली मारी गयी थी. इसे भी पढ़ें -वन">https://english.lagatar.in/water-reservoir-scheme-hanging-in-the-balance-for-last-5-years-between-forest-and-irrigation-department-deoghar-dc-asked-for-information/44271/">वन

एवं सिंचाई विभाग के बीच पिछले 5 सालों से अधर में लटकी जलाशय योजना, देवघर डीसी ने मांगी जानकारी

दिनेश गोप के खास संतोष यादव ने शूटर भेजकर कमलेश दुबे की हत्या कराई थी

रातू थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2019 को जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था. रांची पुलिस ने बीते  9 फरवरी को पूरे मामले का खुलासा कर दिया. हत्या के इस मामले में एक सफेदपोश और पीएलएफआई की संलिप्तता सामने आई है. इस घटना का सूत्रधार एक सफेदपोश व्यक्ति है, उसी के इशारे पर पीएलएफआई सप्रीमो दिनेश गोप के खास  संतोष यादव ने शूटर भेजकर कमलेश दुबे की हत्या कराई थी. इसे भी पढ़ें -बचत">https://english.lagatar.in/low-interest-on-savings-will-enjoy-this-sacrifice-empty-handed-middle-class/44250/">बचत

पर ब्याज कम – इस त्याग को इंज्वॉय करेगा ठन -ठन गोपाल वाला मिडिल क्लास !

पुलिस की दबिश से परेशान होकर अग्रवाल बंधु हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित साधना न्यूज के कार्यालय में छह मार्च 2019 की शाम हुई दो सगे भाइयों हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना के बाद मुख्य आरोपित लोकेश चौधरी फरार चल रहा था. इसी दौरान  रांची पुलिस की दबिश से परेशान होकर लोकेश चौधरी कोर्ट में नौ दिसंबर 2020 को सरेंडर कर दिया था. इस मामले में फिलहाल एमके सिंह अब पुलिस गिरफ्त से दूर है. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://english.lagatar.in/23-73-percent-voting-till-11-am-amid-violence-in-west-bengal-bjp-worker-commits-suicide/44268/">पश्चिम

बंगाल में हिंसा के बीच 11 बजे तक 23.73 फीसदी वोटिंग, भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी की

जमीन कारोबारी राजेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी को भेजा गया जेल

रांची के नामकुम में नवंबर 2019 को जमीन कारोबारी राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय नायक ने रांची पुलिस की दबिश से परेशान होकर बीते 21 जनवरी को आत्मसमर्पण कर दिया है.राजेश नायक जमीन कारोबारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय नायक पिछले 10-15 महीनों से फरार चल रहा था, जिन्हें पुलिसिया दबाव के कारण हार कर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp