Search

रेस्‍टोरेंट मालिक की हत्‍या करने वाले अपराधी के साथ रांची पुलिस की मुठभेड़, लगी गोली

Ranchi : चौपाटी रेस्‍टोरेंट के मालिक की गोली मारकर हत्‍या करने वाले अपराधी की रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की घटना रविवार रात कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू स्थित आईटीबीपी कैंप के आसपास हुई है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में विजय नाग की हत्या करने के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को गोली लगी है. 

 

अभिषेक ने रेस्टोरेंट मालिक की कर दी थी हत्या 

उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात अभिषेक सिंह ने चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश रंजन ने फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. 


पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग 

एसएसपी द्वारा गठित टीम घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभिषेक आइटीबीपी कैंप के आसपास छिपा है.

 

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अभिषेक ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में अभिषेक को गोली लगी है.

 

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी 

वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.


10 दिनों में 5 अपराधियों को लगी पुलिस की गोली 

उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों के अंतराल पर रांची पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुल पांच अपराधियों को गोली लगी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp