Search

रांचीः तीन पशु तस्कर अरेस्ट,दो पिकअप वैन जब्त, 13 मवेशियों को बचाया

Ranchi: रांची पुलिस ने पशु तस्करी का खुलासा किया है. वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इसमें तमाड़ थाना क्षेत्र से 2 पिकअप वाहन पर लोड 13 पशु को तस्करों से बचाया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असरुउद्दीन अंसारी, राजा बुच्चड और समीर अंसारी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. रांची">https://lagatar.in/category/bihar/">रांची

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
[caption id="attachment_340623" align="aligncenter" width="1016"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/2-47.jpg"

alt="" width="1016" height="533" /> तस्करों से बचाये गए मवेशी[/caption]

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन पर लोड कर पशुओं की तस्करी करने कुछ लोग जा रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक पिकअप वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो, उसमें से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें-RMC">https://lagatar.in/rmc-people-are-not-agreeing-even-after-paying-3-5-crore-fine-garbage-being-thrown-in-the-open/">RMC

: 3.5 करोड़ जुर्माना भरकर भी नहीं मान रहे लोग, खुले में फेंका जा रहा कचरा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp