: हाईकोर्ट से बसंत सोरेन और रवि केजरीवाल को नोटिस, ED से मांगी गई पूजा सिंघल केस में दायर PC
संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर जवानों की तैनाती
एसएसपी ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लें. संवेदनशील जगहों पर उसी अनुपात में बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है. रांची में पहले से अतिरिक्त बलों की तैनाती है. लेकिन बकरीद के मौके पर रांची में अलग से केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. राज्य सरकार ने बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी. जिसके बाद केंद्र ने छह कंपनी केंद्रीय बलों को भेजने की अनुमति दी है, वहीं दो कंपनी रैफ की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.एसएसपी ने देर रात की थी बैठक
वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की रात एसएसपी रांची सुरेंद्र झा ने रांची के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य बकरीद, घूरती रथ यात्रा और श्रावण मास में शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर था. रांची के एसएसपी ने बताया कि बकरीद के दौरान सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.10 जून को जिस तरह से रांची के माहौल को खराब किया गया था, उसमें अब काफी सुधार आया है. दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर आगामी पर्व को मनाएंगे इसकी पूरी तैयारी की गई है. इसे भी पढ़ें - कोर्ट">https://lagatar.in/court-security-pil-hc-asked-the-government-for-information-about-the-steps-being-taken-for-security-dgp-said-more-than-1900-policemen-were-deployed-in-security/">कोर्टसुरक्षा PIL : HC ने सरकार से मांगी सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी, DGP ने बताया -1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाये गये सुरक्षा में [wpse_comments_template]

Leave a Comment