Ranchi : रांची पुलिस हर महीने सात बड़े मामले का उद्भेदन कर रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने पिछले 3 महीने के दौरान 21 बड़े मामले का उद्भेदन किया है.
रांची पुलिस ने इस दौरान जिन बड़े मामले का खुलासा किया है उसमें हत्या, लूट, राजनेता को जान से मारने की धमकी देना और नक्सल मामले शामिल है. इस दौरान रांची पुलिस ने कार्रवाई करते इन सारे मामले में शामिल 60 अपराधी व नक्सली को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- आरएसएस में बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबाले चुने गये सरकार्यवाह
जानिए किन-किन बड़े मामलों का हुआ उद्भेदन
- 19 मार्च: चुटिया थाना अंतर्गत दो अपराधियों द्वारा दारोगा सुभाष लकड़ा पर गोलीबारी करने के आरोपियों को रांची पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया और अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर लिया गया.
- 15 मार्च: रांची पुलिस ने हरमू में हुए लुट कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से लूटे हुए चांदी के जेवरात भी बरामद किया गया.
- 15 मार्च: जेवर कारोबारी से लूट कर भाग रहे अपराधी को रांची पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से सोना-चांदी एवं भारी मात्रा में नगद बरामद किया है.इस मामले मे दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
- 12 मार्च: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेश यादव हत्याकांड में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया.
- 11 मार्च: रांची पुलिस ने लापुंग थाना अंतर्गत हुई गौतम सिंह की हत्या के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
- 8 मार्च: रांची पुलिस ने रातू ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी को गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- 2 मार्च: रांची पुलिस ने गोंदा थाना अंतर्गत हुए दोहरे हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है.
- 24 फरवरी: रांची के दशमफॉल थाना अंतर्गत अज्ञात महिला की शव के मामले में घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
- 17 फरवरी: रांची पुलिस ने दशम फॉल थाना अंतर्गत एक अज्ञात शव बरामद मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- 14 फरवरी: रांची पुलिस ने चोरी के एक कुख्यात गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके विरूद्ध 19 मामले दर्ज है.
- 14 फरवरी: रांची पुलिस ने नामकुम थानांतर्गत तीन युवकों को गोली मारने के मामले में बिहार के छपरा से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.
- 27 जनवरी:एसएसपी रांची के निर्देश पर पुलिस ने मांडर एवं नरकोपी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो कार्बाइन, दो देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा, 33जिंदा गोली,14गोली का खोखा एवं हथियार बनाने में उपयोग होने वाला सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
- 26 जनवरी: SSP रांची के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में मारे गए PLFI उग्रवादी पुनई उरांव के सहयोगी संदीप उरांव को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लोटोदाग पतरा जंगल से एके-47, एक कार और 17 जिंदा बम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
- 21 जनवरी: एसएसपी रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवानंद सिंह मुंडा एवं महावीर मुंडा की हत्या में संलिप्त नक्सली गौर मोहन सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- 15 जनवरी: एसएसपी रांची मिली गुप्त सूचना के आधार पर ओरमांझी थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मामले में रांची पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की दउली, लोहे का साबल, अपाची मोटरसाइकिल, मोबाइल बरामद किया गया.
- 8 जनवरी: झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सिल्ली विधायक श्री सुदेश महतो को स्कूफ कॉलिंग के द्वारा जान से मारने की धमकी मामले में रांची पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.
- 18 दिसंबर 2020: रांची में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी द्वारा पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने के मामले में रांची पुलिस ने TSPC के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
- 17 दिसंबर 2020: रंगदारी वसूली के लिए PLFI से अलग होकर बनाया गया मख्यार ग्रुप नाम से उग्रवादी संगठन बनाने वाले सुप्रीमो दिनेश खेरवार, उर्फ राजा उर्फ दीना एवं अन्य दो को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद
- 11 दिसंबर2020: एसएसपी रांची के मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के जोनल कमांडर युगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष गोप को एक देशी कट्टा, 315 का तीन जिंदा गोली, पीएलएफआई का 8 लेटर हेड पर्चा, एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
- 10 दिसंबर 2020: रांची पुलिस ने एसआईएस कैश सर्विसेज के कर्मी द्वारा एटीएम में कैश डालने के बजाय लेकर भागने वाले गिरोह के दो सदस्य को 92,96,500 रुपया, दो मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया.
- 4 दिसंबर 2020: रांची पुलिस लगातार सीमावर्ती इलाके में अभियान चला रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा जिला से स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पीएलएफआई का जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ तूफान जी उर्फ सुल्तान जी को गिरफ्तार किया गया.
- इसे भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंध बैंक ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest